खालिस्तान ग्रुप के समर्थक ने कथित तौर पर जारी किया रिकॉर्डिड टेलिफोन संदेश, DGP बोले- सख्ती से निपटेंगे

By  Arvind Kumar June 30th 2020 08:54 AM

चंडीगढ़। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने न्यूयॉर्क स्थित खालिस्तान ग्रुप द सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) समर्थक द्वारा कथित तौर पर जारी किए गए रिकॉर्डिड टेलिफोन संदेश का कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति के खिलाफ कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी।

डीजीपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि गुरपतवंत सिंह पन्नू के रूप में पहचाने गए न्यूयॉर्क स्थित एक नागरिक ने राज्य के लोगों को रिकॉर्ड किए टेलीफोन संदेश भेजे हैं।

उपरोक्त व्यक्ति ने जानबूझकर शरारती और असंतुलित जानकारी फैलाने की कोशिश करते हुए दोनों राज्यों के लोगों के बीच शांति और भाईचारे को बिगाड़ने की चेष्टा की है। उसके द्वारा शांति भंग करने के लिए किए गए किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Haryana Police take strong note of recorded telephonic message

डीजीपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह के कृत्यों में लिप्त पाए जाने वाले को दंडित करने के लिए कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत सख्ती से निपटा जाएगा।

---PTC NEWS---

Related Post