हरियाणा STF ने जब्त की 2 किलो 800 ग्राम अफीम, दो आरोपियों को किया काबू

By  Arvind Kumar February 29th 2020 11:06 AM

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने जिला कुरुक्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से 2 किलो 800 ग्राम अफीम बरामद की गई है। पुलिस ने इस सिलसिले में पंजाब रजिस्ट्रेशन नंबर की एक कार को भी जब्त किया है। [caption id="attachment_392346" align="aligncenter" width="700"]Haryana Special Task Force seizes 2.8 kg opium, two held हरियाणा STF ने जब्त की 2 किलो 800 ग्राम अफीम, दो आरोपियों को किया काबू[/caption] हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गांव रसूला, जिला रामपुर (उत्तर प्रदेश) के निवासी शमशेर सिंह उर्फ शेरा और गांव आलमपुर, जिला पटियाला (पंजाब) के मलकीत सिंह के रूप में हुई है। [caption id="attachment_392344" align="aligncenter" width="700"]Haryana Special Task Force seizes 2.8 kg opium, two held हरियाणा STF ने जब्त की 2 किलो 800 ग्राम अफीम, दो आरोपियों को किया काबू[/caption] जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई एसटीएफ अंबाला की टीम द्वारा एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन, पिहोवा में एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर इस मामले की आगे की जांच जारी है। यह भी पढ़ेंयूपी और हरियाणा का मोस्ट वांटेड गिरफ्तार, पुलिस सूत्रों ने पकड़वाया ---PTC NEWS---

Related Post