कश्मीर मामले में सुप्रीम कोर्ट का दखल देने से इंकार, कहा- सरकार पर करना होगा भरोसा

By  Arvind Kumar August 13th 2019 02:19 PM

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू कश्मीर मामले को लेकर जल्द सुनवाई करने से इंकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कश्मीर में रातों रात हालात ठीक नहीं हो सकते। मामला बेहद संवेदनशील है, इसलिए सरकार को वक्त मिलना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोई नहीं जानता कश्मीर में क्या हो रहा है, हमें सरकार पर भरोसा करना होगा।

यह भी पढ़ें : दिल्ली में मंदिर तोड़ने के विरोध में पंजाब बंद, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर को लेकर तहीसन पूनावाला ने याचिका दाखिल की है। याचिका में उन्होंने जम्मू-कश्मीर से कर्फ्यू हटाने, फोन लाइनों, इंटरनेट, समाचार चैनलों और अन्य प्रतिबंधों को रोकने की मांग की थी। कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई 2 सप्ताह के लिए टाल दी है।

Kashmir 1 कश्मीर मामले में सुप्रीम कोर्ट का दखल देने से इंकार, कहा- सरकार पर करना होगा भरोसा

वहीं मामले को लेकर केंद्र सरकार की ओर से अटार्नी जनरल ने कोर्ट को बताया कि जम्मू कश्मीर की स्थिति की समीक्षा की जा रही है। यह बेहद संवेदनशील स्थिति है, यह सभी के हित में है। एक भी बूंद खून नहीं बहा, किसी की मृत्यु नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें : मंदिर तोड़ने के विरोध में बुलाए गए बंद का हरियाणा में भी असर, कई जिलों में प्रदर्शन

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post