700 झुग्गियों में लगी भीषण आग, 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

By  Arvind Kumar April 3rd 2021 02:11 PM

गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) नाथूपुर इलाके में बनी झुग्गियों में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से वहां पर बनी करीब 700 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। आग लगने की सूचना पर गुरुग्राम के सेक्टर 29 दमकल केंद्र से 12 गाड़ियां और गुरुग्राम के अन्य फायर सर्विस स्टेशन से बाकी गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू करने में जुट गई।

Fire in Slums in Gurugram 700 झुग्गियों में लगी भीषण आग, 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

दमकल विभाग की दो दर्जन गाड़ियों ने करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। झुग्गियों में आग इतनी भीषण थी कि इलाके में काले धुएं का गुबार छा गया।

यह भी पढ़ें- रजिस्ट्री का इंतकाल दर्ज करने के लिए पटवारी ने मांगी रिश्वत, रंगे हाथों गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री खट्टर ने आढ़तियों के लिए की बड़ी राहत की घोषणा

Fire in Slums in Gurugram 700 झुग्गियों में लगी भीषण आग, 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

हालांकि गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन हादसे में लोगों की जमा पूंजी जो कि लाखों रुपए में थी और सामान जलकर खाक हो गया।

Fire in Slums in Gurugram 700 झुग्गियों में लगी भीषण आग, 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

फायर कर्मियों की माने तो झुग्गियों में आग लगने की वजह से एलपीजी गैस सिलेंडरों में भी ब्लास्ट हो गया। जिसके चलते आग बुझाने में काफी मशक्क्त करनी पड़ी। फिलहाल जिला प्रशासन ने पीड़ितों के पुनः स्थापित करने की व्यवस्था शुरू कर दी है।

Related Post