लैंड स्लाइड से चंबा-जोत मार्ग टूटा, जेसीबी व पिकअप सहित मलबे में दबा व्यक्ति

By  Arvind Kumar May 15th 2019 12:46 PM -- Updated: May 15th 2019 12:48 PM

चंबा। अचानक देर रात करीब तीन बजे के आसपास चंबा-जोत मार्ग पर भरोडी मोड़ के पास भारी लेंड स्लाइड हो गया, जिससे सड़क का 200 मीटर हिसा जमींदोज हो गया। इस लैंड स्लाइड के चलते दो जेसीबी और एक पिकअप भी चपेट में आई हैं। इस दौरान एक व्यक्ति घायल हुआ है जबकि जेसीबी के ऑपरेटर का कोई सुराग नहीं लग पाया है। आशंका जताई जा रही है कि ऑपरेटर भी जेसीबी के साथ ही मलबे में दब गया है।

Landslide लैंड स्लाइड से चंबा-जोत मार्ग टूटा, जेसीबी व पिकअप सहित मलबे में दबा व्यक्ति

घटना की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन और लोकनिर्माण विभाग भी मौके पर पहुंच चुका है और मशीनों के माध्यम से मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

Landslide फिलहाल राहत व बचाव कार्य जारी है

अभी तक जेसीबी ऑपरेटर का कोई सुराग नहीं लग पाया है। फिलहाल जोत और खजियार की ओर जाने वाले वाहनों को वाया बनीखेत व डलहौज़ी के रास्ते भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ेंपिता ने अपनी ही बेटियों को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, फरार

Related Post