हिमाचल में आगामी तीन दिन तक बारिश व बर्फबारी की संभावना

By  Arvind Kumar December 7th 2020 03:28 PM

शिमला। हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आज प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश हो बर्फबारी होने की संभावना है। रविवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है जिससे तापमान में गिरावट आयी है। आज राजधानी शिमला में सुबह से हालांकि आसमान साफ है, धूप खिली हुई है लेकिन सुबह से ठंडी हवाएं चलने के कारण तापमान में कमी आई है।

Himachal Weather हिमाचल में आगामी तीन दिन तक बारिश व बर्फबारी की संभावना

मंगलवार को मध्यवर्ती क्षेत्रों में भी मौसम खराब रहेगा जबकि बुधवार को पूरे प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

यह भी पढ़ें- अनिल विज को अब नहीं लगेगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

यह भी पढ़ें- दुष्यंत चौटाला और बृजेंद्र सिंह का हुक्का पानी बंद, महापंचायत का फैसला

Himachal Weather हिमाचल में आगामी तीन दिन तक बारिश व बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से दस दिसम्बर तक मौसम खराब बना रहेगा। बुधवार को अधिकतर क्षेत्रों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है।

Himachal Weather हिमाचल में आगामी तीन दिन तक बारिश व बर्फबारी की संभावना

उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में मौसम खराब होने से तापमान में कमी आएगी वहीं पहाड़ों की रानी शिमला में शहरवासियों और सैलानियों को फ़िलहाल बर्फबारी के लिये और इंतज़ार करना पड़ेगा।

Related Post