बिलासपुर में दबोचे नशे के सौदागर, घर से चला रखा था कारोबार

By  Arvind Kumar March 11th 2020 09:58 AM

बिलासपुर। (मुकेश गौतम) पंजाब के साथ-साथ अब हिमाचल प्रदेश में भी नशे का कारोबार पूरी तरह से पैर फैला चुका है। नशे के इस कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने भी पूरी तैयारी की है। इस बीच हिमाचल प्रदेश पुलिस ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है।

बिलासपुर में दबोचे नशे के सौदागर, घर से चला रखा था कारोबार

नशा विरोधी अभियान के तहत बिलासपुर शहर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक घर से नशे के सौदागरों से 16.29 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। साथ ही 20 मोबाइल के अलावा 33 हजार 300 रुपए की नकद धनराशि, काफी मात्रा में इंजेक्शन, लाइटर व रैपर पेपर बरामद किए हैं।

Himachal Police nabbed two drug smugglers from Bilaspur बिलासपुर में दबोचे नशे के सौदागर, घर से चला रखा था कारोबार

प्राप्त जानकारी के अनुसार युवाओं को चिट्टा उधार देते समय नशे के सौदागर गारंटी के तौर पर मोबाइल गिरवी रखते थे। नशे के सौदागरों की पहचान गौरव व सुभम निवासी रौड़ा सैक्टर बिलासपुर के रूप में हुई है। नशे के सौदागरों ने भागने का भी प्रयास किया था लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों युवकों को हिरासत में लिया है

यह भी पढ़ें: होली के बाद बदमाशों का तांडव, आधा दर्जन लोग घायल

---PTC NEWS---

Related Post