गांगा में पलटी आंध्र प्रदेश से आए श्रद्धालुओं की नाव, 34 लोग थे सवार

By  Vinod Kumar November 26th 2022 10:44 AM

आंध्र प्रदेश से वाराणसी आए 34 श्रद्धालुओं की नाव शनिवार की सुबह शीतला घाट के सामने गंगा में पलट गई। नाव सवार श्रद्धालु को डूबता देख आसपास मौजूद नाविकों ने नदी में कूद कर सभी सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकल लिया और बड़ा हादसा होने से टल गया।

हादसे के बाद दो लोगों को कुछ परेशानी महसूस होने पर कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, हादसे के बाद फराप नाविक की दशाश्वमेध थाना पुलिस तलाश कर रही है। ये सभी श्रद्धालु आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी से वाराणसी आए थे।  

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंची। तीर्थ यात्री सुमन ने बताया गंगा नदी के बीच में पहुंचते ही नाव अचानक डूबने लगी। सभी लोग डर गये और पानी में कूद गए। उसके बाद नाव में सवार सभी श्रद्धालु जोर-जोर से मदद के लिए चिल्लाने लगे। गंगा पार स्नान कर रहे लखनऊ से आए व्यक्ति राजेश तिवारी ने बताया कि नाव सवार लोगों के शोर मचाने पर अन्य नाविक अपनी नाव लेकर तुरंत उस तरफ दौड़े। वहां पर पहुंचे नाविकों ने फौरन डूब रहे लोगों को रेस्क्यू किया।  

Related Post