नकली शराब के बड़े रैकेट का खुलासा, पूर्व मंत्री की मां सहित सात लोगों पर मुकदमा दर्ज... तीन गिरफ्तार

By  Vinod Kumar November 29th 2022 03:37 PM

कुशीनगर/ज्ञानेंद्र शुक्ला: पनियहवा में नकली शराब बनाने वाले बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है। पनियहवा स्थित सरकारी ठेके पर दी गई देसी शराब की दुकान में नकली शराब बनाकर बेचने का खेल चल रहा था। इसका खुलासा उस समय हुआ जब आबकारी विभाग के डिप्टी कमिश्नर दुकान पर छापेमारी की।

जांच के बाद पूर्व मंत्री पप्पू जायसवाल की मां सावित्री देवी सहित कुल 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सरकारी ठेके पर दी गई देसी शराब की दुकान के अंदर ही आबकारी विभाग की टीम ने नकली बारकोड और नकली शराब पकड़ी है। ग्राहकों को नकली शराब बोतल में भरकर और नकली बारकोड लगाकर दुकान से बेचने का काम किया जा रहा था।

जांच में शराब की दुकान में नकली क्यूआर कोड, शीशी, बाल्टी में रखा अल्कोहल सहित अन्य प्रतिबंधित सामग्री बरामद हुई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सावित्री जायसवाल, लक्ष्मण श्रीवास्तव निवासी जनपद बलिया,जितेंद्र पाठक जनपद देवरिया, रामभजन व रमाकांत निवासी पनियहवा, गुड्डू व सुभाष नाम-पता अज्ञात सहित कुल सात लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम, मिलावट करने, धोखाधड़ी, कूट रचना की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।


Related Post