लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य गवाह पर तलवार से हमला, आशीष मिश्रा पर लगे आरोप

By  Vinod Kumar December 11th 2022 10:48 AM

Lakhimpur Kheri:  किसान आंदोलन के दौरान हुआ लखीमपुर खीरी कांड काफी चर्चाओं में रहा था। आज भी लोग लखीमपुर खीरी कांड को नहीं भूले हैं। इस हिंसा के मुख्य आरोपी बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे को बनाया गया है। हाल ही में इस हिंसा के सभी आरोपियों पर आरोप तय हुए हैं। इस महीने से आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में ट्रायल शुरू होगा।

इस मामले में मुख्य गवाह प्रभजोत सिंह और उसके छोटे भाई सर्वजीत सिंह पर शनिवार रात तलवार से हमला किया गया। हमले में सर्वजीत के सिर पर गहरी चोट आई है। वहीं, प्रभजोत सिंह इस हमले में बाल-बाल बच गए। हमले का आरोप आशीष मिश्रा उर्फ मोनू और उनके करीबियों पर है।

हमले के बाद प्रभजोत सिंह ने कहा कि वह अपने भाई सर्वजीत के साथ तिकुनिया में रिश्तेदार के घर मुंडन कार्यक्रम में गए हुए थे, तभी घात लगाकर बैठे तीन लोगों ने पीछे से तलवार से हमला कर दिया। हमले में उनका भाई सर्वजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसके सिर में कई टांके आए हैं।

प्रभजोत ने कहा कि पुलिस की ओर से हमारे ऊपर आशीष मिश्रा का नाम लखीमपुर हिंसा से हटाने का दबाव बनाया जा रही है। पुलिस अपने ऊपर भी दबाव होने की बात कह रही है, लेकिन मैं अपनी शिकायत में आशीष मिश्रा का नाम नहीं हटाऊंगा, जो सच है वही लिखवाएंगे।




Related Post