स्ट्रे डॉग को खाना खिला रही युवती को रॉन्ग साइड़ से आ रही थार ने रौंदा, कार चालक मौके से हुआ फरार

चंडीगढ़ में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। चंडीगढ़ में स्ट्रे डॉग को रात के समय सड़क पर फीडिंग करवा रही युवती को रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार थार ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार आगे निकल गई। टक्कर के बाद युवती सड़क पर तड़पती रही। ये पूरा हादसा सीसीटीवी मैं कैद हो गया।

By  Vinod Kumar January 16th 2023 04:44 PM -- Updated: January 16th 2023 05:52 PM

चंडीगढ़ में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। चंडीगढ़ में स्ट्रे डॉग को रात के समय सड़क पर फीडिंग करवा रही युवती को रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार थार ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार आगे निकल गई। टक्कर के बाद युवती सड़क पर तड़पती रही। ये पूरा हादसा सीसीटीवी मैं कैद हो गया।

ये पूरा मामला चंडीगढ़ के सेक्टर 53 की फर्नीचर मार्केट में हुआ है। सड़क हादसे की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घायल लड़की की पहचान 25 साल की तेजस्विता कौशल के रूप में हुई। घायल युवती शनिवार देर रात 11 बजकर 39 मिनट पर सट्रे डॉग को फीड करवा रही थी। इसी दौरान थार गाड़ी रौंदते हुए आगे निकल गई। 

चंडीगढ़ के सेक्टर-61 की पुलिस चौकी में इसे लेकर शिकायत दर्ज करवाई गई है। घायल युवती आर्किटेक्ट इंजीनियर है और यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कर रही है और रोज रात के समय अपनी मां के साथ फर्नीचर मार्केट में स्ट्रे डॉग्स को खाना खिलाने जाती है। शनिवार की रात भी अपनी मां मंजिंदर कौर के साथ डॉग को खाना खिलाने गई थी.

हादसे के बाद तेजस्विता को जीएमएसएच-16 में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। युवती के सिर के दोनों तरफ टांके लगे हैं। उसे होश आ गया है। घायल युवती अब बात कर रही है और अब उसकी हालत बेहतर है। युवती के परिजनों ने सड़क पर इस तरह की लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।



Related Post