भारत लाया जाएगा भगौड़ा नीरव मोदी, प्रत्यर्पण के खिलाफ ब्रिटेन में आखिरी अपील खारिज

By  Vinod Kumar December 15th 2022 05:15 PM

Nirav Modi extradition: भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी को बड़ा झटका लगा है। ब्रिटेन में प्रत्यर्पण के खिलाफ दायर की गई उनकी अपील को खारिज कर दिया है। ये नीरव मोदी की आखिरी अपील थी। अब भगोड़े नीरव मोदी को भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। नीरव मोदी बैंक का भारी लोन चुकाए बिना 2018 भारत छोड़कर फरार हो गया था।

अपनी अपील में नीरव ने खराब दिमागी हालत का हवाला देते हुए खुद को भारत न भेजने की अपील की थी। लंदन में रॉयल कोर्ट ऑफ जस्टिस में गुरुवार को दो जजों की बैंच ने फैसला सुनाते हुए कहा कि अपीलकर्ता (नीरव मोदी) के सुप्रीम कोर्ट में अपील करने की अनुमति के आवेदन को अस्वीकार कर दिया गया है।

माना जा रहा है कि नीरव मोदी अभी भी कुछ दूसरे कानूनी हथकंडे अपना सकता है। नीरव मोदी यूरोपियन कोर्ट ऑफ ह्यूमन राइटस (European Court Of Human Rights) में जाकर अपील कर सकता है। पीएनबी घोटाला 2018 में सामने आया था। ये कुल घोटाला 114 अरब रुपये का था। ये देश का सबसे बड़ा बैंकिंग घोटाला था। इस घोटाले से निवेशकों के करीब 4000 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था।

अब ब्रिटिश सरकार (home ministry) नीरव मोदी के प्रत्यार्पण पर रोक लगा सकती है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो इसे भी इंग्लैंड के सुप्रीम कोर्ट में भारत सरकार चुनौती दी सकती है। कुल मिलाकर नीरव का भारत आना तय है। हालांकि इसमें कुछ महीने और लग सकते हैं।

 

Related Post