हाइवे के रास्ते में आ रही थी मस्जिद, इंजीनियरों ने बिना तोड़े ही कर दी शिफ्ट

By  Arvind Kumar April 26th 2019 11:32 AM -- Updated: April 26th 2019 11:34 AM

नई दिल्ली। मस्जिद के चलते हाइवे निर्माण में आ रही दिक्कत का इंजीनियरों ने अनोखे ढंग से निपटारा किया है। असम में बन रहे इस हाइवे के रास्ते में आ रही मस्जिद को इंजीनियरों द्वारा दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है। श्रमिकों की मदद से 100 साल पुरानी इस 2 मंजिला ऐतिहासिक मस्जिद को नौगांव के पुरानीगुडम में स्थापित किया जा रहा है। दरअसल मस्जिद को बिना तोड़े ही हाइड्रोलिक सिस्टम के जरिए शिफ्ट किया जा रहा है। मस्जिट को दूसरी जगह शिफ्ट करने का काम हरियाणा की एक कंपनी के सहयोग से किया जा रहा है। यह भी पढ़ें: सेल्फी लेने पेड़ पर चढ़ा युवक फिसलकर नहर में गिरा

Related Post