होमगार्ड के जवान ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, लौटाया गुम हुआ पर्स

By  Arvind Kumar December 18th 2019 06:06 PM

पंचकूला। आज के समय ईमानदारी बहुत कम देखने को नज़र आती है। लेकिन पंचकूला के उपमंडल अधिकारी के ई दिशा केंद्र में तैनात होमगार्ड रामदास ने ईमानदारी का परिचय देकर सबको गौरवान्वित किया है। दरअसल सूचना प्रसारण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. विनोद शर्मा पंकज गत दिवस ई दिशा, पंचकूला में किसी कार्य से आए थे। उस समय उनका पर्स गिर गया। उन्हें पर्स के गुम होने का पता देर शाम को लगा। आज सुबह जब ई दिशा में आकर पता किया तब उन्हें पहचान बताने पर रामदास होमगार्ड ने उन्हें उनका पर्स लौटा दिया।

यह भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन प्रहार’ की समीक्षा करेंगे गृह मंत्री विज, 20 को होगी बैठक

होमगार्ड रामदास की ईमानदारी से वो बहुत खुश हुए हैं। इनकी ईमानदारी से वह बहुत प्रभावित हुए हैं। उनके पर्स में पड़े विजिटिंग कार्ड वाले सभी नम्बरों पर होमगार्ड रामदास ने सम्पर्क कर सूचित करने का भी प्रयास किया। पंचकूला के गांव रत्तेवाली निवासी होमगार्ड रामदास के पिता लक्ष्मण दास भी होमगार्ड में है। परिवार द्वारा दिए संस्कार ही है जिस कारण उन्होंने ईमानदारी का परिचय दिया।

---PTC NEWS---

Related Post