पुलिस को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कही बड़ी बात

By  Arvind Kumar February 16th 2020 12:53 PM

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के 73 वें स्थापना दिवस समारोह पर आज आयोजित समारोह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पुलिस किसी की दुश्मन नहीं है। वह शांति बनाए रखने का काम करती है और जरुरत पड़ने पर मदद करती है। इसलिए पुलिस का सम्मान किया जाना चाहिए। वहीं अमित शाह ने पुलिस को उपद्रवियों की तरफ से निशाना बनाने को गलत करार हुए कहा कि पुलिस का काम शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना है और वह बिना किसी जाति या धर्म को देखकर काम नहीं करती है।

Amit Shah Speaks On 73rd Foundation Day Celebration of Delhi Police पुलिस को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कही बड़ी बात

अमित शाह ने आगे कहा कि दिल्ली पुलिस के लिए यह गर्व का विषय है कि इसकी शुरुआत देश के लौह पुरुष सरदार पटेल ने की थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पुलिसकर्मियों के बलिदान को हमेशा याद रखने के लिए दिल्ली में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक बनवाया। यह पुलिसकर्मियों के बलिदान का प्रमाण है। इसलिए दिल्ली आने वाले हर शख्स को एक बार इस स्मारक पर जरूर जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: VIDEO: अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार ली दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार के निर्भया कोष के तहत दिल्ली पुलिस ने 112 नंबर पर स्मार्ट पुलिसिंग सेवा शुरु की है। साइबर अपराधों से लोगों की मदद के लिए दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय साइबर फारेंसिग प्रयोगशाला की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि हमारे लिए अनेक त्योहार होते हैं लेकिन पुलिस के लिए हर त्योहार अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने का मौका होता है।

---PTC NEWS---

Related Post