हरियाणा में अगर थाने व चौकियों में गुड़गुड़ाया हुक्का तो पुलिस वालों की खैर नहीं

By  Arvind Kumar November 28th 2019 11:19 AM -- Updated: November 28th 2019 11:21 AM

चंडीगढ़। हरियाणा के DGP ने प्रदेश के सभी SP को थाने और चौकियों में हुक्का के इस्तेमाल को बंद करने को लेकर निर्देश जारी किए हैं। ताजा निर्देशों के मुताबिक अब थानों में हुक्का-बीड़ी बंद कर दिया गया है। अगर थाने में कोई हुक्का पीता पाया गया तो उस पुलिस कर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

hooka' (1) हरियाणा में अगर थाने व चौकियों में गुड़गुड़ाया हुक्का तो पुलिस वालों की खैर नहीं

माना जा रहा है कि डीजीपी ने गृह मंत्री विज के आदेश के बाद इस तरह के निर्देश जारी किए हैं। पुलिस विभाग को पुलिस स्टेशन, पुलिस चौकी, एसआईटी कार्यालय, एसीआईए कार्यालय और पुलिस लाइनों में हुक्का सेवन और धूम्रपान की सूचनाएं मिली थी। जिसके बाद ये निर्देश जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ेंसोचा था चंडीगढ़ पुलिस पकड़ नहीं पाएगी, मगर अगले 48 घंटे में हो गया पछतावा

---PTC NEWS---

Related Post