चंडीगढ़ से हिमाचलियों को लाएगी जयराम सरकार, विभिन्न जिलों के लिए चलेंगी HRTC बसें

By  Arvind Kumar May 2nd 2020 05:31 PM

शिमला। हिमाचल से बाहर फंसे प्रदेश के लोगों को जयराम सरकार वापस घर ला रही है। पहले कोटा से सैकड़ों छात्रों को हिमाचल लाने के बाद अब चंडीगढ़ में फंसे लोगों को भी हिमाचल लाने की तैयारी है। इसके लिए जहां चंडीगढ़ प्रशासन ने इंतजाम किए हैं। वहीं हिमाचल सरकार ने भी हिमाचलियों को वापस लाने के लिए एचआरटीसी की बसें भेजी हैं। ये बसें क्रमश तीन, चार और पांच मई को चंडीगढ़ से सुबह छह बजे हिमाचल के विभिन्न जिलों के लिए चलेंगी।

HRTC Buses Arrangements for Residents of Himachal Pradesh stranded in Chandigarhइसलिए जो हिमाचली वापस घर आना चाहता है वो वक्त रहते अपना इंतजाम कर लें और प्रशासन से संपर्क कर ले। गौर हो कि हिमाचल आने से पहले लोगों को मेडिकल जांच से गुजरना होगा। जांच में स्वस्थ होने पर ही वो घर जा पाएगा।

---PTC NEWS---

Related Post