पराली की खेत में ही बनेगी खाद, ICAR ने तैयार किया खास कैप्सूल

By  Arvind Kumar September 18th 2020 11:26 AM

नई दिल्ली। इस बार किसान ना तो पराली में आग लगाएगा और ना ही प्रदूषण फैलेगा! किसान खेत में ही ही पराली की खाद बनाएगा। इसके लिए भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने एक खास कैप्सूल तैयार किया है जिसकी सहायता से पराली से खाद बन जाएगी। 

ICAR prepares special capsules to make Compost of straw

दरअसल पराली को खाद में बदलने के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने 20 रूपए की कीमत वाली 4 कैप्सूल का एक पैकेट तैयार किया है। इसे एक तय मात्रा में पानी, बेसन और गुड़ के साथ मिलाकर छिड़काव करने पर पराली की खाद बन जाएगी।

यह भी पढ़ें: हरियाणा: नहर में नहाने के लिए उतरे सात लोग डूबे, अभी तक चार के शव बरामद

यह भी पढ़ें: लोगों के पैसे लेकर पोस्टमैन ‘फरार’, शिकायत पर विभाग ने बैठाई जांच

ICAR prepares special capsules to make Compost of straw

4 कैप्सूल से 25 लीटर छिड़काव बनाया जा सकता है और किसान 1 हेक्टेयर में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए किसानों को 5 लीटर पानी में 100 ग्राम गुड़ उबालना होगा और ठंडा होने के बाद घोल में 50 ग्राम बेसन मिलाकर 4 कैप्सूल घोलने होंगे। इसके बाद घोल को 10 दिन तक एक अंधेरे कमरे में रखना होगा, जिसके बाद पराली पर छिड़काव के लिए पदार्थ तैयार हो जाएगा। 

ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस तकनीक की मदद से खेतों में पराली जलाने की समस्या का समाधान होगा। अगर ऐसे होता है तो पंजाब, हरियाणा के साथ-साथ राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की समस्या काफी कम हो जाएगा।

---PTC NEWS---

Related Post