भारत में पिछले दिन के मुकाबले आज कोरोना के मामलों में आई कमी, 277 लोगों की गई जान

By  Vinod Kumar January 11th 2022 10:57 AM

india covid omicron update: भारत में पिछले कई दिनों के बाद आज कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई है। कल की तुलना में आज कोरोना के नए केसों में 6.4 फीसदी की कमी आई है। हालांकि कोरोना के मामले अब भी डेढ़ लाख से ऊपर आए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 1 लाख 68 हजार 63 नए केस सामने आए हैं। पिछले कल 1 लाख 79 हजार नए केस सामने आए थे। वहीं, सोमवारको 277 लोगों की मौत हो गई

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को 69,959 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। भारत में कोरोना संक्रमितों के कुल मामले बढ़कर 3 करोड़ 58 लाख 75 हजार 790 हो गया है। कोविड-19 से अब तक देश में 3 करोड़ 45 लाख 70 हजार 131 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि अब तक इस महामारी के चलते 4 लाख 84 हजार 213 लोगों की जान चली गई।

कोविड-19 से अब तक देश में 3 करोड़ 45 लाख 70 हजार 131 लोग ठीक हो चुके हैं। भारत में इस समय कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 8 लाख 21 हजार 446 हो गई है।

देश में कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के केस भी रोजाना बढ़ते जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में सोमवार को ओमिक्रॉन के 428 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि सोमवार को 410 नए मामले रिपोर्ट हुए थे। आज आए नए मामलों के बाद देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 4,461 पहुंच गए। हालांकि, अब तक 1,711 मरीज ओमिक्रॉन संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं। संक्रमितों की संख्या के लिहाज से महाराष्ट्र अब भी शीर्ष पर है। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के कुल मामले 1,247 हैं।

Related Post