कोरोना वायरस से प्रभावित टॉप 10 देशों में शामिल हुआ भारत

By  Arvind Kumar May 25th 2020 07:23 PM -- Updated: May 25th 2020 07:24 PM

नई दिल्ली। देश में तमाम प्रयासों के बावजूद भी कोरोना वायरस के मामलों में कमी नहीं आ रही है। वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में एक ही दिन में सात हजार मामले सामने आने के साथ ही भारत अब कोरोना वायरस से प्रभावित टॉप 10 देशों में शामिल हो गया है।

कोरोना के कुल 16.43 लाख मामलों के साथ अमेरिका इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। इसके बाद क्रमश: ब्राजील (3.63 लाख), रूस (3.44 लाख), ब्रिटेन (2.60 लाख), स्पेन (2.35 लाख), इटली (2.29 लाख), फ्रांस (1.82 लाख), जर्मनी (1.80 लाख) और तुर्की (1.56 लाख) का स्थान है।

---PTC NEWS---

Related Post