पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,052 नए मामले आए सामने, 127 की हुई मौत

By  Arvind Kumar January 31st 2021 10:23 AM

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में देश में COVID19 के 13,052 नए मामले सामने आए हैं। अब देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,07,46,183 हो गई है। वहीं 127 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,54,274 हो गई है। [caption id="attachment_470805" align="aligncenter"]Coronavirus India Update पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,052 नए मामले आए सामने, 127 की हुई मौत[/caption] देश में अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,68,784 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,04,23,125 है। इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण अभियान भी जोरों पर चल रहा है। अभी तक देश में कुल 37,44,334 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। यह भी पढ़ें- किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को लड़ेगा अकाली दल Coronavirus India Update पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,052 नए मामले आए सामने, 127 की हुई मौतकोरोना के मामलों का पता लगाने के लिए लगातार सैंपल भी लिए जा रहे हैं। भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 19,65,88,372 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,50,964 सैंपल कल टेस्ट किए गए। यह भी पढ़ें- सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया एक और कोरोना वैक्सीन का करेगा ट्रायल [caption id="attachment_470806" align="aligncenter"]Coronavirus India Update पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,052 नए मामले आए सामने, 127 की हुई मौत[/caption] वहीं अब देश में जल्द ही नई कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो सकता है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने एक और कोरोना वायरस वैक्सीन के ट्रायल के लिए आवेदन किया है। कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि कंपनी ने भारत में नोवावैक्स के साथ साझेदारी में एक और कोविड -19 वैक्सीन के ट्रायल को शुरू करने के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया को आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि जून 2021 तक कोवैक्स लॉन्च होने की उम्मीद है।

Related Post