Mon, May 20, 2024
Whatsapp

Haryana News: नूंह में स्कूली बच्चों से भरे ऑटो ने पानी के टैंकर को पीछे से मारी टक्कर, 9 बच्चे घायल

हरियाणा में नूंह जिले के गांव घासेड़ा के समीप आज यानी बुधवार सुबह एक स्कूली बच्चों से भरे एक ऑटो ने सड़क किनारे खड़े एक पानी के टैंकर में टक्कर मार दी, जिसमें बैठे 9 स्कूली बच्चे घायल हो गए।

Written by  Deepak Kumar -- May 08th 2024 12:12 PM
Haryana News: नूंह में स्कूली बच्चों से भरे ऑटो ने पानी के टैंकर को पीछे से मारी टक्कर, 9 बच्चे घायल

Haryana News: नूंह में स्कूली बच्चों से भरे ऑटो ने पानी के टैंकर को पीछे से मारी टक्कर, 9 बच्चे घायल

ब्यूरोः हरियाणा में नूंह जिले के गांव घासेड़ा के समीप आज यानी बुधवार सुबह एक स्कूली बच्चों से भरे एक ऑटो ने सड़क किनारे खड़े एक पानी के टैंकर में टक्कर मार दी, जिसमें बैठे 9 स्कूली बच्चे घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को इलाज के लिए नलहड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। 

पानी के टैंकर में टकराया ऑटो 


जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह करीब साढ़े 8 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घासेड़ा के 9 बच्चे एक ऑटो में स्कूल में पढ़ाई करने जा रहे थे। जब वह स्कूल के समीप पहुंचे तभी सड़क किनारे खड़े एक पानी के टैंकर में ऑटो ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो सामने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में 9 स्कूली बच्चे घायल हो गए, जिसमें 3 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

इस हादसे को देख मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और बच्चों को घायल अवस्था में ऑटो से बाहर निकाला, जिसके बाद सभी बच्चों को नलहड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। घायल बच्चों में 10 वर्षीय सलमान, 15 वर्षीय नाजरीन,12 वर्षीय साबरुन, 11 वर्षीय फरान, 10 वर्षीय रियाज, 9 वर्षीय अफसा और 10 वर्षीय उस्मान शामिल है। 

हादसे में 9 स्कूली बच्चे हुए घायलः सीएमओ 

 इस हादसे को लेकर नलहड़ मेडिकल कॉलेज के सीएमओ डॉ केडी दयाल ने कहा कि इस हादसे में 9 स्कूली बच्चे घायल हुए हैं, जिसमें से 3 बच्चों को हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि बच्चों का इलाज जारी है। वहीं, पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है। 

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

LIVE CHANNELS
LIVE CHANNELS