कोरोना के चलते बेकाबू होते जा रहे हालात, अभी नहीं संभले तो भुगतना होगा गंभीर परिणाम

By  Arvind Kumar April 14th 2021 10:13 AM

नई दिल्ली। देश में कोरोना के कारण हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। जहां अस्पतालों में बिस्तरों की व्यवस्था करना मुश्किल होता जा रहा है वहीं शमशान घाटों पर अंतिम संस्कार करने के लिए लाइनें लग रही हैं। इस बीच भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 1,84,372 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 1,027 लोगों की मौत हुई है।

COVID19 Updates India कोरोना के चलते बेकाबू होते जा रहे हालात, अभी नहीं संभले तो भुगतना होगा गंभीर परिणाम

यह भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चंडीगढ़ में वॉर रूम की मीटिंग, लिए गए ये फैसले

यह भी पढ़ें- झारखंड में ढाबा चलाकर मुरथल के परांठे बेच रहा था बदमाश, हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार

COVID19 Updates India कोरोना के चलते बेकाबू होते जा रहे हालात, अभी नहीं संभले तो भुगतना होगा गंभीर परिणाम

देश में इस वक्त सक्रिय मामलों की कुल संख्या 13,65,704 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,23,36,036 है। देश में कुल 11,11,79,578 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26,06,18,866 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14,11,758 सैंपल कल टेस्ट किए गए। बता दें कि देश में मंगलवार को 1,61,736 नए COVID-19 मामले सामने आए थे। इस दौरान 879 मौतें हुई थीं।

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई कड़े कदम उठाए हैं। सरकार ने सिनेमा हॉल, थिएटर, ऑडिटोरियम, मनोरंजन पार्क, जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बंद कर दिया हैं। फिल्मों, धारावाहिकों, विज्ञापनों की शूटिंग भी बंद रहेगी। आवश्यक सेवाएं को छोड़कर सभी दुकानें, मॉल, शॉपिंग सेंटर 14 अप्रैल से 1 मई को सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे।

COVID19 Updates India कोरोना के चलते बेकाबू होते जा रहे हालात, अभी नहीं संभले तो भुगतना होगा गंभीर परिणाम

महाराष्ट्र में सभी पूजा स्थल, स्कूल और कॉलेज, निजी कोचिंग क्लासेज, नाई की दुकान, स्पा, सैलून और ब्यूटी पार्लर 1 मई को सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे।

Related Post