एक दिन में कोरोना के तीन लाख नए मामले, 2023 मौतें

By  Arvind Kumar April 21st 2021 10:34 AM

नई दिल्ली। देश में कोरोना किस रफ्तार से बढ़ रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक दिन में करीब तीन लाख नए मामले सामने आ रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 2,95,041 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,56,16,130 हो गई।

COVID19 cases In India एक दिन में कोरोना के तीन लाख नए मामले, 2023 मौतें

वहीं पिछले 24 घंटों में 2,023 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,82,553 हो गई है। इस वक्त देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 21,57,538 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,32,76,039 है।

इस बीच वैक्सीनेशन का दौर भी जारी है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 29,90,197 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13,01,19,310 हो गया है।

यह भी पढ़ें- हरियाणा में खांसी-बुखार के इलाज से पहले करवाना होगा कोरोना टेस्ट

यह भी पढ़ें- अब एक क्लिक पर मिलेगी अस्पतालों में उपलब्ध बेड की जानकारी

Man Fined Rs 10,000 For Not Wearing Mask for Second Time in UP's Deoria ਇਸ ਸੂਬੇ ਦੀ ਪੁਲਿਸ ਨੇ ਮਾਸਕ ਨਾ ਪਾਉਣ 'ਤੇ ਵਿਅਕਤੀ ਨੂੰ ਲਗਾਇਆ 10 ਹਜ਼ਾਰ ਦਾ ਜ਼ੁਰਮਾਨਾ

कोरोना के मामलों का पता लगाने के लिए देश में टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक देश में कल 16,39,357 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 27,10,53,392 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Related Post