कोरोना से पिछले 24 घंटे में 3,780 मौतें, 3,82,315 नए मामले आए सामने

By  Arvind Kumar May 5th 2021 11:35 AM

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 3,82,315 नए मामले सामने आए हैं। देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,06,65,148 हो गई है। वहीं 3,780 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,26,188 हो गई है।

इस वक्त देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 34,87,229 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,69,51,731 है। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 16,04,94,188 हो गया है।

बिना पास या आईकार्ड के सड़कों पर घुमने वालों लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई, विज ने दिए निर्देश

यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ में सबको फ्री में लगेगा कोरोना वैक्सीन का टीका

ये वेबसाइट बताएंगे वैक्सीन स्लॉट का पता, जानिए कैसे करते हैं काम

वहीं दिल्ली में कल कोरोना के 19,953 नए मामले सामने आए और 18,788 लोग रिकवर हुए और 338 मौतें हुईं। दिल्ली में अभी तक कुल मामले 12,32,942 हो गए हैं। अभी तक 11,24,771 कुल रिकवरी हुई है। दिल्ली में अभी सक्रिय मामलों की संख्या 90,419 है।

COVID-19 crisis : India reports 3.57 lakh new cases, 3,449 deaths in 24 hoursउधर हरियाणा में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 15,786 नए मामले सामने आए हैं। 11,525 लोग डिस्चार्ज हुए और 153 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। प्रदेश में इस वक्त 1,08,830 सक्रिय मामले हैं।

Related Post