कोरोना अपडेट: भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 4,60,704

By  Arvind Kumar July 8th 2021 02:10 PM -- Updated: July 8th 2021 02:12 PM

नई दिल्ली। पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 45,892 दैनिक नये मामले दर्ज किये गये हैं। देश में लगातार 11 दिन से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 4,60,704 दर्ज की गई है, जो अब देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 1.50 प्रतिशत रह गया है।

महामारी की शुरुआत से जितने लोग संक्रमित हुये हैं, उनमें से 2,98,43,825 लोग कोविड-19 से पहले ही उबर चुके हैं, और पिछले 24 घंटों में 44,291 मरीज स्वस्थ हुये हैं। इसके अनुसार रिकवरी दर 97.18 प्रतिशत है, जिसमें लगातार बढ़ने का रुझान बना हुआ है।

Coronavirus: India reports less than 50,000 daily new cases for six continuous daysयह भी पढ़ें-  कैबिनेट विस्तार: जानिए किसे कौन सा मंत्रालय मिला है.

यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का निधन

आज सुबह सात बजे तक मिली अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार भारत में आमूल टीकाकरण कवरेज आज 36.48 करोड़ के पार हो गया है। कुल 47,40,833 सत्रों में टीके की कुल 36,48,47,549 खुराकें लगाई गईं। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 33,81,671 खुराकें दी गईं

Related Post