घुसपैठ की कोशिश कर रहे बैट कमांडो/ आतंकी ढेर, अभी तक शव ले जाने नहीं आया कोई

By  Arvind Kumar August 4th 2019 10:33 AM

श्रीनगर। एलओसी को पार करने का प्रयास कर रहे पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम के जवानों और आतंकियों को भारतीय सेना ने मार गिराया है। आतंकियों के शव काफी वक्त से नियंत्रण रेखा पर पड़े हैं लेकिन अभी तक पाकिस्तान की ओर से उन्हें लेने कोई नहीं आया है। इस बीच भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वह सफेद झंडा लेकर आए और इन शवों को ले वापस ले जाए। हालांकि अभी तक पाकिस्तान की ओर से कोई जवाब नहीं आया है।

Indian Army 1 घुसपैठ की कोशिश कर रहे बैट कमांडो/ आतंकी ढेर, अभी तक शव ले जाने नहीं आया कोई

गौरतलब है कि आतंकी हमले के इनपुट मिलने के बाद जम्मू कश्मीर में सेना हाई अलर्ट पर है। घाटी में 10 हजार अन्य सैनिकों की तैनाती भी की गई है। वहीं अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को भी घाटी से बाहर भेजा जा रहा है। इसके साथ ही इसका प्रभाव जम्मू कश्मीर में पढ़ाई करने वाले छात्रों पर भी पड़ा है। एनआईटी श्रीनगर में पढ़ाई करने वाले बाहर के छात्रों को घर भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में डीआरजी के जवानों ने मार गिराए 7 नक्सली

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post