पानी की खाली बोतल के बदले पांच रुपए देगा रेलवे

By  Arvind Kumar July 27th 2019 10:07 AM -- Updated: July 27th 2019 10:08 AM

नई दिल्ली। रेलवे स्टेशनों पर कचरा कम करने के लिए रेलवे ने नई पहल की शुरूआत की है। रेलवे ने खाली बोतलों के बदले लोगों को रिवार्ड देने का फैसला लिया है। जो शख्स खाली बोतलों को रेलवे स्टेशन पर लगी रिवर्स वेंडिग मशीनों में डालेगा उसके लिए उन्हें प्रति बोतल पांच रुपए दिए जाएंगे। रेलवे की इस योजना की शुरुआत बिहार से की जा चुकी है।

Plastic 1 पानी की खाली बोतल के बदले पांच रुपए देगा रेलवे

आपको बता दें कि रेलवे पानी की इन खाली प्लास्टिक की बोतलों से टी-शर्ट और टोपी बनाएगा। इसके लिए रेलवे का मुंबई की एक कंपनी से करार हुआ है। जानकारी के मुताबिक जल्द ही इन प्लास्टिक की बोतलों से बनी टी-शर्ट बाजार में उतार दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : महिला के पेट से निकला ‘खजाना’, देखकर डॉक्टर भी हैरान

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post