कोरोना का कहर जारी, एक दिन में 49,931 नए मामले आए सामने

By  Arvind Kumar July 27th 2020 10:34 AM

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले तेज गति से बढ़ रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के सर्वाधिक 49,931 मामले और 708 मौतें रिपोर्ट की गई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 14,35,453 हो गई है जिसमें 4,85,114 सक्रिय मामले, 9,17,568 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 32,771 मौतें शामिल हैं।

वहीं कोरोना से ठीक होने (रिकवरी) की दर 63.92 प्रतिशत हो गई है। इसका मतलब है कि ज्यादा रोगी ठीक हो रहे हैं और इस प्रकार से कोविड-19 से ठीक हुए और सक्रिय मामलों के बीच का अंतर लगातार व्यापक रूप से बढ़ रहा है।

India's COVID tally cross 14 Lakhs mark with 708 deaths

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 26 जुलाई तक टेस्ट किए गए COVID19 सैंपलों की कुल संख्या 1,68,06,803 है, जिसमें 5,15,472 सैंपलों का टेस्ट कल किया गया। त्वरित परीक्षण से कोविड-19 रोगियों की शीघ्र पहचान और गंभीर रोगियों की पहचान को सक्षम बनाया है जिससे मौतों की संख्या में कमी आई है।

परिणामस्वरूप, मृत्यु दर के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और यह वर्तमान में 3.45 प्रतिशत है। भारत दुनिया के सबसे कम मृत्यु दर वाले देशों में से एक है।

India's COVID tally cross 14 Lakhs mark with 708 deaths

उधर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों को कोविड-19 महामारी का प्रभावी प्रबंधन करने के लिए "जांच, खोज, उपचार" रणनीति को जारी रखने और उसे प्रभावी रूप से लागू करने की सलाह दी है।

---PTC NEWS---

Related Post