कोरोना के मामले 47 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 94,372 नए मामले सामने आए

By  Arvind Kumar September 13th 2020 09:56 AM

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 94,372 नए मामले सामने आए हैं और 1,114 मौतें हुईं हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में अब COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 47,54,357 है जिसमें 9,573,175 सक्रिय मामले, 37,02,596 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 78,586 मौतें शामिल हैं।

हरियाणा में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2783 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही हरियाणा में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 91115 पहुंच गया है। इनमें से 70713 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस के 19446 मामले एक्टिव हैं।

India's COVID19 case tally crosses 47 lakh mark | Hindi News

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच टेस्ट की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि कल (12 सितंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 5,62,60,928 सैंपल टेस्ट किए गए जिनमें से 10,71,702 सैंपल कल टेस्ट किए गए। 

इस बीच कोरोना वायरस वैक्सीन का ट्रायल भी चल रहा है। भारत बायोटेक द्वारा बनाई गई कोवैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल दूसरे फेज में प्रवेश कर चुका है। रोहतक पीजीआई ने भी ट्रायल में वॉलंटियर की वैक्सीनेशन पूरी कर ली है।

यह भी पढ़ें: हरियाणा की सरकारी लैब्स में मुफ्त हो रहा डेंगू का परीक्षण, अब सरकार ने शुरू की ये पहल

---PTC NEWS---

Related Post