आज शाम 5 बजे तक हरियाणा के इन शहरों में बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं

By  Arvind Kumar January 27th 2021 09:45 AM

चंडीगढ़। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दौरान हुई घटनाओं के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से सोनीपत, पलवल और झज्जर जिलों में 27 जनवरी शाम 5 बजे तक 24 घंटे के लिए वॉयस कॉल को छोड़कर इंटरनेट सेवाओं (2जी/3जी/4जी/सीडीएमए/जीपीआरएस), सभी एसएमएस सेवाओं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और सभी डोंगल सेवाओं आदि को बंद कर दिया है।

Internet services stopped आज शाम 5 बजे तक हरियाणा के इन शहरों में बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं

बता दें कि यह आदेश क्षेत्र में शांति और सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर पकड़ी गई हेरोइन की अब तक की सबसे बड़ी खेप

Internet Service Shutdown आज शाम 5 बजे तक हरियाणा के इन शहरों में बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं

इस संबंध में अधिक जानकारी साझा करते हुए एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि दूरसंचार अस्थायी सेवा निलंबन (लोक आपात या लोक सुरक्षा) नियम, 2017 के नियम 2 के तहत इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश दिए गए हैं। बीएसएनएल (हरियाणा अधिकार क्षेत्र) सहित हरियाणा की सभी टेलिकॉम सेवाएं देने वाली कंपनियों को इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Internet Service Shutdown आज शाम 5 बजे तक हरियाणा के इन शहरों में बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं

प्रवक्ता ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित ट्रैक्टर परेड के कारण उत्पन्न हुई कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए, जहां नई दिल्ली में कुछ स्थानों पर घेराव की घटनाएं हुई हैं, संभवत: हरियाणा में भी ऐसी ही स्थिति हो सकती है। इसलिए राज्य सरकार ने एसएमएस, व्हाट्सएप, फेसबुक ट्विटर आदि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से दुष्प्रचार और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाओं को 24 घण्टे के लिए बंद करने का निर्णय लिया है।

Related Post