आपसी विवाद बनी ITI छात्र की हत्या का कारण

By  Arvind Kumar February 17th 2019 03:09 PM -- Updated: February 17th 2019 03:11 PM

पलवल। जिले के गांव सेवली में 19 वर्षीय आईटीआई (ITI) के छात्र की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप गांव के ही 10-12 लोगों पर लगाया है। मृतक के चाचा अजीत सिंह ने बताया कि गांव के छोटे लाल और इनके अन्य परिवारजनों के साथ लंबे समय से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।

बीती शाम छोटे लाल ने फोन पर अजीत सिंह को उसके भतीजे को मारने की धमकी भी दी थी। अजीत सिंह ने शक जताया कि उसके भतीजे की हत्या के पीछे छोटे लाल का हाथ है। उनका कहना है कि आरोपियों ने हत्या को अंजाम देकर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है।

यह भी पढ़ें : हत्या मामले में जीजा-साली को आजीवन कारावास, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया

फिलहाल पुलिस ने परिजनों के आरोप पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले का खुलासा करने में जुट गई है। इसके साथ ही पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।

Related Post