कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बुरी खबर

By  Arvind Kumar October 13th 2020 11:07 AM -- Updated: October 13th 2020 11:09 AM

नई दिल्ली। बेसब्री से कोरोना वायरस वैक्सीन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बुरी खबर है। दरअसल जॉनसन एंड जॉनसन ने अपनी कोरोना वैक्सीन के ट्रायल पर रोक लगा दी है। कंपनी ने यह फैसला ट्रायल के दौरान एक प्रतिभागी के बीमार होने की वजह से लिया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि हमने अपने Covid-19 वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल के लिए प्रतिभागियों को दी जाने वाली आगे की खुराक फिलहाल के लिए रोक दी है। इसमें फेज 3 का ट्रायल भी शामिल है। शोध के दौरान एक प्रतिभागी के बीमार होने की वजह से यह कदम उठाया गया है।

Johnson & Johnson Corona Vaccine कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बुरी खबर

यह भी पढ़ें: टोहाना विधायक देवेंद्र बबली का किसानों ने किया विरोध, काले झंडे दिखाए

बता दें कि इससे पहले एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन के ट्रायल पर भी रोक लगा दी गई थी। इस कंपनी की वैक्सीन का टीका लेने के बाद एक वॉलंटियर की हालत बिगड़ गई थी। हालांकि, ब्रिटेन और भारत में यह ट्रायल दोबारा शुरू हो चुके हैं। जबकि, अमेरिका व अन्य देशों ने अभी इसके लिए मंजूरी नहीं दी है।

Johnson & Johnson Corona Vaccine कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बुरी खबर

यह भी पढ़ें: पेंशनभोगियों के लिए हरियाणा पुलिस का बड़ा फैसला

इस बीच कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। हालांकि अभी खतरा कम नहीं हुआ है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 55,342 नए मामले सामने आए हैं और 706 मौतें हुईं हैं।

Johnson & Johnson Corona Vaccine कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बुरी खबर

देश में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 71,75,881 है जिसमें 8,38,729 सक्रिय मामले, 62,27,296 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 1,09,856 मौतें शामिल हैं।

Related Post