स्कूलों और कॉलेजों में पत्रकारिता विषय शुरू करने की मांग, सीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल

By  Arvind Kumar December 15th 2019 10:10 AM -- Updated: December 15th 2019 10:11 AM

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश जर्नलिज्म प्रोफेशनल्ज फ़ोरम का एक प्रतिनिधिमंडल गत शनिवार को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से विधानसभा तपोवन धर्मशाला में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने उनसे सभी सरकारी विद्यालयों और महाविद्यालयों में पत्रकारिता विषय आरम्भ करने संबंधी ज्ञापन सौंपा। जय राम ठाकुर ने फोरम की मांगों पर निजी स्तर पर गंभीरता से गौर करने का आश्वासन दिया है। [caption id="attachment_369493" align="aligncenter" width="700"]CM Meeting 2 स्कूलों और कॉलेजों में पत्रकारिता विषय शुरू करने की मांग, सीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल[/caption] गौरतलब हो सरकार के पिछले प्रवास में फ़ोरम के सदस्य महामंत्री प्रदीप कुमार की अगुआई में मुख्यमंत्री से मिले थे, तब भी मुख्यमंत्री ने अश्वासन दिया था कि इस मुद्दे पर गौर किया जायेगा। फ़िलहाल उस दिशा में कोई कदम न देखते हुए फ़ोरम के सदस्य पुनः मुख्यमंत्री से विधानसभा में मिले। यह भी पढ़ेंहिमाचल सरकार ने वार्षिक बजट 2020-21 के लिए आमंत्रित किए सुझाव इस अवसर पर अंकुर कोंडल ने बताया कि पत्रकारिता लोक तंत्र का चौथा स्तंभ है और इसके प्रहरी अगर अपना पक्ष रख रहे हैं तो सरकार को इस विषय पर गंभीरता दिखानी चाहिए। उन्होंने बताया कि हर विषय की अपनी अलग उपयोगिता है और कहा कि सरकार को पत्रकारिता विषय को स्कूलों व महाविद्यालयों में शुरू करने के बारे में गंभीरता से विचार करना चाहिए। इस मौके पर संदीप नरेन, सुरेश, राकेश आदि फ़ोरम सदस्य मौजूद थे। ---PTC NEWS---

Related Post