जल्दी अमीर बनने के लिए मास्टर और नेता जी बन गए एटीएम ठग, गैंग के साथ मिलकर बुजुर्गों को बनाते थे निशाना

By  Vinod Kumar October 14th 2022 11:46 AM

कानपुर/ज्ञानेंद्र शुक्ला: कानपुर कमिश्नररेट पुलिस ने एटीम में बुजुर्गों से ठगी करने वाले गैंग को धर दबोचा है। ये गैंग बुजुर्ग लोगों को उनकी मदद करने के बहाने अपना शिकार बनाता था। इस गैंग में एक अध्यापक तो दूसरा प्रधानी का चुनाव लड़ चुका है।

गैंग बुजुर्गों, महिलाओं की मदद करने के बहाने एटीएम बूथ में दाखिल होकर उनका एटीएम कार्ड बदल लेता था और उनका पिन जानकर खाते से पैसे साफ कर देता था। ये गैंग कई राज्यों में ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। गैंग के पास से पुलिस ने 102 एटीएम कार्ड के साथ नकदी और 2 बाइक बरामद की हैं।

पुलिस की पूछताछ में सामने आया है की इस गैंग के सदस्य लगातार ठिकाना बदलते थे और अलग अलग एटीएम बूथों पर जाकर ठगी को अंजाम देते थे। वारदात के दौरान एक व्यक्ति एटीएम बूथ के बाहर निगरानी करता था और दूसरा व्यक्ति एटीएम में दाखिल होकर मदद के बहाने पिन नंबर जानकार उनका एटीएम बदल देता था। इसके बाद अलग अलग एटीएम बूथ से पैसा निकलवा लेते थे और ऑनलाइन शॉपिंग के साथ साथ ज्वेलरी खरीदने का काम करते थे। पुलिस ने बताया कि तीनो अभियुक्त साइबर क्राइम में लिप्त पाए गए है पुलिस की विवेचना में सारी चीजों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है।

Related Post