इस साल नहीं होगी कांवड़ यात्रा! पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

By  Arvind Kumar July 2nd 2020 05:16 PM -- Updated: July 2nd 2020 05:19 PM

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) देश भर में फैल रही कोविड-19 महामारी के मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस ने कावड़ यात्रा करने वाले लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है कि वह इस साल कांवड़ यात्रा न करें। पुलिस ने कहा है कि इससे संक्रमण तेजी से फैल सकता है, लिहाजा लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो और इस साल अपने स्तर पर कांवड़ यात्रा रद्द करें।

साथ ही पुलिस ने कावड़ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को ट्रांसपोर्ट मुहैया कराने वाले ट्रांसपोर्टरों से भी बात की है और श्रद्धालुओं को ट्रांसपोर्ट के साधन उपलब्ध ना कराने के लिए कहा है।

 इसके अलावा पुलिस ने श्रद्धालुओं के लिए कैंप लगाने वाले लोगों से भी कहा है कि वह इस साल ऐसे किसी कैंप का आयोजन ना करें जिसमें कांवड़ यात्रियों के लिए ठहरने या खानपान की व्यवस्था हो।

Kanwar Yatra postponed in view of covid 19 pandemic

पुलिस के मुताबिक महामारी के इस दौर में संक्रमण रोकना सभी का कर्तव्य है और पुलिस ऐसे में एडवाइजरी जारी कर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है। पुलिस ने साथ ही चेतावनी दी है कि इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

---PTC News---

Related Post