बडगाम में आतंकियों ने कश्मीरी टीवी एक्ट्रेस की गोली मारकर की हत्या, 10 साल के भतीजे को भी मारी गोली

By  Vinod Kumar May 26th 2022 02:05 PM

बुधवार देर रात मध्य कश्मरी के बडगाम जिले के चाडूरा में आतंकवादियों ने एक कश्मीरी टीवी महिला कलाकार अमरीन भट की घर के बाहर गोलीमार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आतंकी फरार हो गए। पुलिस और सुरक्षा बल आतंकियों की तलाश में जुटे हैं। हमले के समय अभिनेत्री अमरीन अपने 10 वर्षीय भतीजे हिशरू चदूरा के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान आए आतंकियों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। गोलीबारी के बाद आतंकी फरार हो गए। दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां अमरीन ने दम तोड़ दिया, जबकि दस साल के भतीजे के हाथ पर गोली लगी है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। Terrorists-killed-Kashmiri-TV-actress-in-J-K-5 घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरा इलाका घेर लिया है। हमलावरों की तलाश की जा रही है। इस बीच पुलिस ने दावा किया है कि इस हत्या के पीछे लश्कर के तीन आतंकियों का हाथ है। इससे पहले मंगलवार को आतंकियों ने श्रीनगर में पुलिस के एक कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। Terrorists-killed-Kashmiri-TV-actress-in-J-K-3 कश्मीरी एक्ट्रेस अमरीन की हत्या पर उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट में लिखा कि अमरीन भट पर जानलेवा आतंकवादी हमले से दुखी हूं। अफसोस है कि हमले में अमरीन की जान चली गई और उसका भतीजा घायल हो गया। निर्दोष महिलाओं और बच्चों पर हमला करना कभी भी सही साबित नहीं हो सकता। अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दे। Terrorists-killed-Kashmiri-TV-actress-in-J-K-4 वहीं, 12 मई को जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में राहुल भट नाम के एक कश्मीरी पंडित की सरकारी कार्यालय में आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। आतंकियों ने सरकारी कार्यालय में घुसकर राहुल भट का नाम पूछा और उसके सीने में तीन गोलियां दाग दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी।

Related Post