पाक से आए हथियार और ड्रोन को ठिकाने लगाने के आरोप में संदिग्ध गिरफ्तार

By  Arvind Kumar October 2nd 2019 12:37 PM

चंडीगढ़। पाकिस्तान से आई हथियारों की खेप से दो पिस्तौल को ठिकाने लगाने के आरोप में पंजाब पुलिस की खुफिया शाखा ने मंगलवार देर रात एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। संदिग्ध को खालसा कॉलेज के पास से दबोचा गया है। पुलिस ने आरोपित की पहचान Bandala गांव निवासी साजन प्रीत सिंह के रूप में बताई है।

pistol पाक से आए हथियार और ड्रोन को ठिकाने लगाने के आरोप में संदिग्ध गिरफ्तार

साजन प्रीत पर यह भी आरोप है कि उसने पाकिस्तान से हथियारों की खेप लेकर आए ड्रोन को आतंकी आकाशदीप सिंह के साथ मिलकर जलाकर नष्ट कर दिया था। जिसे पंजाब पुलिस की खुफिया शाखा ने अलग-अलग दिनों में अलग-अलग जगह से बरामद भी कर लिया था।

यह भी पढ़ें : हरियाणा विस चुनावः सुरक्षा के लिए केंद्र ने भेजी अर्धसैनिक बलों की 120 कंपनियां

---PTC NEWS--

Related Post