पीलिंग मशीन की चपेट में आया मजदूर, धड़ से अलग हुई गर्दन

By  Arvind Kumar February 2nd 2019 09:51 AM -- Updated: February 2nd 2019 06:07 PM

यमुनानगर। (तिलक भारद्वाज) जोडिया स्थित प्लाई बोर्ड फैक्टरी में लापरवाही के चलते एक मजदूर पीलिंग मशीन में आ गया जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय मजदूर का सिर भी चेन में फंस गया था जिससे उसकी गर्दन भी धड़ से अलग हो गई।

Factory पीलिंग मशीन की चपेट में आया मजदूर, धड़ से अलग हुई गर्दन

बताया जा रहा है कि फैक्टरी में काम कर रहे किसी भी मजदूर ने सेफ्टी बेल्ट नहीं पहनी थी और न ही दस्ताने। उधर फैक्टरी मालिक की माने तो उन्होंने सुरक्षा के हिसाब से पुख्ता बंदोबस्त किए हैं।

यह भी पढ़ें : मौत का LIVE वीडियो, हादसा इतना खतरनाक कि देखकर आपकी कांप जाएगी रूह

Police शव को मशीन से निकालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी

वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस को शव को मशीन से बाहर निकालने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। पुलिस ने अब घटना की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : युवकों की गुंडई, पहले मारपीट की और फिर तोड़फोड़ के बाद वर्कशॉप में लगा दी आग

Related Post