12 फरवरी को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे वकील, न्यायालयों में प्रभावित होगा काम

By  Arvind Kumar February 6th 2019 02:30 PM -- Updated: February 6th 2019 02:51 PM

चंडीगढ़। मोदी सरकार से नाराज देश भर के वकील 12 फरवरी को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे। वकील उनके लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं होने से नाराज चल रहे हैं। इसी के चलते बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने 12 फरवरी को वकीलों से काम बंद का आह्वान किया है।

जानकारी के मुताबिक वकीलों ने केंद्र सरकार से कल्याणकारी योजनाएं शुरू कराने के लिए बजट में 500 करोड़ रुपए का प्रावधान करने की मांग की थी, लेकिन केंद्र ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया। इसके विरोध में वकीलों ने काम नहीं करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही वकीलों की कई अन्य मांगें भी है। 12 फरवरी को वकीलों के काम बंद रखने से न्यायालयों में काम प्रभावित होने की आशंका है।

यह भी पढ़ेंहड़ताल पर गए NHM कर्मचारी, मांगे मनवाने के लिए सीएम को खून से लिखा पत्र

Related Post