तो पंजाब के मोहाली में शुरू होगी शराब की होम डिलीवरी

By  Arvind Kumar February 2nd 2020 01:13 PM -- Updated: February 2nd 2020 01:41 PM

चंडीगढ़। अब आप पिज्जा-बर्गर और खाने की तरह शराब भी घर बैठे ही मंगा सकते हैं। अगर सब कुछ सही रहा तो जल्द ही पंजाब के मोहाली में शराब घर द्वार पर मिलेगी। खाने-पीने के सामान की तरह शहर में शराब की भी होम डिलीवरी होगी। हालांकि अभी इसमें काफी पेचीदगियां है। फिलहाल सरकार नई एक्साइस पॉलिसी के तहत इस पर विचार कर रही है और ट्रायल बेसिस पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाकर मोहाली से इसे शुरू करने की तैयारी है।

Liquor Home Delivery likely In Mohali of Punjab तो पंजाब के मोहाली में शुरू होगी शराब की होम डिलीवरी

सरकार शहर के सभी लाइसेंसी शराब विक्रेताओं से चर्चा के बाद ही इस पर आगे बढ़ेगी। सरकार ने स्पष्ट किया है कि अगर उन्हें आपत्ति होगी तो इसे बंद भी किया जा सकता है। ऐसे में देखना होगा कि शराब विक्रेता इस पर क्या स्टैंड रखते हैं। माना जा रहा है कि इस कदम से एक्साइस डिपार्टमेंट को तो फायदा होगा मगर रिटेल शराब कारोबारियों को नुकसान होगा! ऐसे में कुछ को छोड़कर ज्यादातर रिटेल शराब कारोबारी इसके खिलाफ हैं!

आपको बता दें कि इससे पहले साल 2018 में महाराष्ट्र सरकार भी ऐसा प्लान लेकर आई थी, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका। जिसके बाद सरकार को ये योजना बंद करनी पड़ी। अब देखना होगा कि पंजाब में ये प्लान कितना सफल साबित हो पाता है।

यह भी पढ़ें: बेखौफ बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर छुड़ाए दो कैदी

---PTC NEWS---

Related Post