बैंकिंग फर्जीवाड़े मामले में MP के सीएम कमलनाथ के भांजे गिरफ्तार

By  Arvind Kumar August 20th 2019 12:30 PM

नई दिल्ली। बैंकिंग फर्जीवाड़े मामले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत पर सीबीआई ने रतुल पुरी और 4 अन्य लोगों के खिलाफ रविवार को केस दर्ज किया था। केस दर्ज होने के बाद मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रतुल पुरी को गिरफ्तार कर लिया। आज रतुल पुरी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। [caption id="attachment_330643" align="aligncenter" width="700"]ed बैंकिंग फर्जीवाड़े मामले में MP के सीएम कमलनाथ के भांजे गिरफ्तार[/caption] रतुल पुरी अगस्ता वेस्टलैंड मामले में भी जांच के घेरे में हैं। रतुल पुरी पर उनकी कंपनी के जरिए कथित तौर पर रिश्वत लेने का आरोप है। आरोप है कि रतुल के स्वामित्व वाली कंपनी से जुड़े खातों का उपयोग रिश्वत लेने के लिए किया गया। यह भी पढ़ेंपुलिसकर्मी को 4 किमी तक कार के बोनट पर घसीटा, 24 घंटे में दबोचा आरोपी

—PTC NEWS—
पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post