LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, पाक की गोलीबारी का सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

By  Arvind Kumar August 6th 2019 04:51 PM -- Updated: August 6th 2019 04:54 PM

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने से बौखलाया पाकिस्तान बॉर्डर पर तनाव बनाना चाहता है। इसी मकसद से पहले पाकिस्तान की ओर से आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश हुई लेकिन भारतीय सेना ने उस कोशिश को नाकाम कर दिया और 5-6 आतंकियों को खदेड़ दिया। हालांकि इस दौरान एक जवान घायल हो गया है।

LOC 2 LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, पाक की गोलीबारी का सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

वहीं पाकिस्तान ने राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में युद्ध विराम का उल्लंघन करते हुए छोटे हथियारों से गोलीबारी की। इस गोलीबारी का भारतीय सेना ने भी कड़ा जवाब दिया। जिसके बाद पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलीबारी रुक गई।

यह भी पढ़ेंअनुच्छेद 370 हटाने के बाद कश्मीरी पंडितों ने सीएम खट्टर से की मुलाकात, कही ये बात

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इस बौखलाहट में पाकिस्तान LoC पर तनाव बनाना चाहता है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर का तो यहां तक कहना है कि पाकिस्तानी आर्मी कश्मीरियों के संघर्ष में अंत तक उनके साथ खड़ी रहेगी। हम पूरी तरह से तैयार हैं और इस संबंध में हम अपनी प्रतिबद्धताएं पूरी करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post