कब थमेंगे हादसे, अब किश्तवाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, 35 की मौत

By  Arvind Kumar July 1st 2019 01:51 PM -- Updated: July 1st 2019 01:54 PM

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भीषण सड़क हादसे में 35 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 17 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा एक मिनी बस के गहरी खाई में गिरने हुआ है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कुछ घायलों को जम्मू एयरलिफ्ट किया गया है।

kishtwar accident 3 कब थमेंगे हादसे, अब किश्तवाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, 35 की मौत

हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने दुख जताया है। राज्यपाल ने सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए 5-5 लाख रुपए अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। साथ ही दुर्घटना में घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा प्रदान करने के लिए प्रशासन को निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ेंगुरुग्राम में डॉक्टर ने परिवार का कत्ल कर खुद भी की आत्महत्या

जानकारी के मुताबिक इस बस में क्षमता से कहीं ज्यादा यात्री सवार थे। कुछ दिन पहले हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में भई इसी तरह का हादसा पेश आया था। उस बस में भी क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। उस हादसे में 45 लोगों की मौत हुई थी।

सरकार और प्रशासन के तमाम दावों और वादों के बाद भी ये हादसे नहीं थम रहे हैं। देखना होगा कि इस तरह के हादसों पर कब तक और कैसे विराम लग पाता है।

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post