नौदीप कौर की रिहाई के लिए अमित शाह से मिलीं मनीषा गुलाटी

By  Arvind Kumar February 14th 2021 04:33 PM

नई दिल्लीपंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने करनाल जेल में बंद पंजाब राज्य की श्रमिक कार्यकर्ता नौदीप कौर की रिहाई के लिए गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात सम्बन्धी जानकारी देते हुए गुलाटी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री को नौदीप कौर के मामले से पूरी तरह अवगत करवाया और विनती की गई कि नौदीप कौर के संवैधानिक हकों की रक्षा को सुनिश्चित बनाया जाए।

Manisha Gulati met Amit Shah नौदीप कौर की रिहाई के लिए अमित शाह से मिलीं मनीषा गुलाटी

इस मौके पर उन्होंने भारतीय मूल के विदेशी दूल्हों द्वारा देश की लड़कियों के साथ विवाह के नाम पर मारी जा रही ठगी पर नकेल कसने के लिए नया कानून बनाने की भी विनती की। अमित शाह ने जल्द इन मामलों में कार्यवाही करने का भरोसा दिया।

Dalit activist Nodeep Kaur gets bail in one case, details insideबता दें कि इससे पहले पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन द्वारा यह मामला हरियाणा राज्य की समकक्ष के समक्ष उठाया गया था और इस मामले में दख़ल देने की अपील की थी।

Manisha Gulati met Amit Shah नौदीप कौर की रिहाई के लिए अमित शाह से मिलीं मनीषा गुलाटी

इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा हरियाणा के जेल विभाग के डायरैक्टर जनरल के. सेल्वाराज को पत्र लिखकर हिदायत की गई कि नौदीप कौर को कानूनी सहायता मुहैया करवाने को सुनिश्चित बनाने के साथ-साथ हवालाती की सुरक्षा को भी यकीनी बनाया जाए।

यह भी पढ़ें- रोहतक हत्याकांड : दो कोचों के आपसी विवाद ने लिखी खूनी इबारत

यह भी पढ़ें- बदमाशों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, लोहे की रॉड और पिस्टल लहराते हुए मौके से फरार

Related Post