धर्मांतरण मामला: एक लड़की की हुई घर वापसी, आज शाम दिल्ली पहुंच रही मनमीत

By  Arvind Kumar June 29th 2021 04:28 PM

नई दिल्ली। कश्मीर में दो लड़कियों के जबरन धर्मांतरण और मुस्लिम समुदाय के अधेड़ उम्र के लोगों से विवाह कराने का मुद्दा गरमाया हुआ है। इस मामले में राहत की बात ये है कि एक लड़की की घर वापसी करा दी गई है। आज मनमीत कौर अपने परिजनों सहित दिल्ली पहुंच रही है।

शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर बताया कि मनमीत कौर अब अपने परिवार के पास वापस आ गई है। वो आज शाम तक दिल्ली आ रही हैं।

उल्लेखनीय है कि कश्मीर में सिख समुदाय की दो लड़कियों के जबरन धर्मांतरण के मामले में सिख समुदाय लगातार प्रदर्शन कर रहा था। इसे लेकर सिख समुदाय के लोगों ने दिल्ली से लेकर श्रीनगर तक विरोध प्रदर्शन किया।

Love Jihad in Jammu Kashmirयह भी पढ़ें- अब सीधे खाते में आएगी सरसों के तेल पर मिलने वाली सब्सिडी

यह भी पढ़ें- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की कई घोषणाएं

बताया जा रहा है कि मनमीत का जबरन धर्मांतरण कराकर उसका एक 50 वर्षीय व्यक्ति से विवाह करा दिया गया था। अब लड़की की वापसी तो हो गई है लेकिन इसका धर्मांतरण अभी भी एक समस्या बना हुआ है।

Related Post