मीडिया की वजह से पिता को मिला 19 महीने पहले बिछड़ा बच्चा

By  Arvind Kumar September 18th 2019 12:46 PM -- Updated: September 18th 2019 12:51 PM

नई दिल्ली। मीडिया केवल खबरें ही प्रसारित नहीं करता बल्कि लोगों को जोड़ने का काम भी करता है। कुछ ऐसा ही डीडी न्यूज ने एक खबर प्रसारित कर किया है। डीडी न्यूज की एक खबर के जरिए एक पिता अपने बिछड़े बेटे को ढूंढ सका।

दरअसल एक कूरियर फर्म में चालक के पद पर काम कर रहे कोलकाता के कार्तिक का बेटा 10 फरवरी, 2017 को लापता हो गया था। कार्तिक का बेटा अपने घर के पास एक खेल के मैदान से लापता हो गया था। जिसके बाद उसके पिता कार्तिक और मां सुमन ने उसे ढूंढने की पूरी कोशिश की लेकिन उसका कोई सुराग हीं लग पाया।

Driver finds his missing son मीडिया की वजह से पिता को मिला 19 महीने पहले बिछड़ा बच्चा (Photo Source : DD News)

आखिरकार डीडी न्यूज के एक कार्यक्रम के जरिए कार्तिक को 19 महीने पहले बिछड़ा बेटा मिल गया। एक दिन जब कार्तिक और सुमन नकाशापारा डीडी न्यूज देख रहे थे तो उसमें मानसिक रूप से परेशान लोगों के लिए काम करने वाले Moslem Munshi की खबर प्रसारित की जा रही थी।

इस दौरान कार्तिक ने अपने बेटों को अन्य मानसिक रूप से परेशान लोगों के बीच पहचान लिया और 'शेल्टर होम' में संपर्क कर अपने बच्चे तक पहुंच गए। अपने बेटे से मिलने के बाता माता-पिता दोनों खुश हैं और इसके लिए मीडिया का आभार जताया है।

यह भी पढ़ें : नवरात्रों पर मां वैष्णो देवी के भक्तों को बड़ी सौगात देगा रेलवे

---PTC News---

Related Post