नीमका जेल में एसआरएस के मालिक अनिल जिंदल से मिले मोबाइल

By  Arvind Kumar December 4th 2019 10:24 AM

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) नीमका जेल में एक बार फिर कैदियों से मोबाइल मिले हैं। इस बार खुद एडीजीपी जेल कुलदीप सिहाग ने शिकायत मिलने के बाद छापेमारी की। इस दौरान जेल में बंद हाई प्रोफाइल कैदी एसआरएस के मालिक अनिल जिंदल की बैरक से दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। 2500 कैदियों में से केवल निवेशकों के करोड़ों रुपए डकारने वाले अनिल जिंदल की बैरक में ही छापा मारना शिकायत का आधार ही बताया जा रहा है। एडीजीपी जेल कुलदीप सिहाग ने इस हाई प्रोफाईल मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।

Jail Mobile 1 नीमका जेल में एसआरएस के मालिक अनिल जिंदल से मिले मोबाइल

इस पूरे मामले में सदर थाना बल्लभगढ में हाई प्रोफाइल कैदी एसआरएस के मालिक अनिल जिंदल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई और जेल अधिकारी और कर्मचारियों पर खड़े हो रहे बड़े सवालों को ध्यान में रखते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि नीमका जेल में इससे पहले भी कैदी मोबाइल फोन का धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हुए पकड़े गए हैं। पहले भी जेल में बंद कैदियों से दर्जनों मोबाइल फोन, बैटरी, चार्जर और मादक पदार्थ बरामद हो चुके हैं। जेल प्रशासन मोबाइल फोन पर रोक लगाने में नाकाम दिख रहा है।

यह भी पढ़ेंहरियाणा : पुलिस गिरफ्त में पूर्व विधायक, कोर्ट ने दो दिन के रिमांड पर भेजा

---PTC NEWS---

Related Post