मोहम्मद रफीक होंगे हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश

By  Arvind Kumar September 18th 2021 11:02 AM

शिमला। मोहम्मद रफीक हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे। उन्हें मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में मुख्य न्यायधीश के पद से हिमाचल हाईकोर्ट स्थानांतरित किया गया है। वहीं हिमाचल के निवर्तमान मुख्य न्यायधीश आर मलिमथ को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का मुख्य न्यायधीश लगाया गया है।

मोहम्मद रफीक राजस्थान के मूल निवासी हैं। उनका जन्म 25 मई, 1960 को हुआ। मोहम्मद रफीक ने जयपुर यूनिवर्सिटी से वकालत की डिग्री लेकर 24 वर्ष की आयु में राजस्थान हाईकोर्ट में वकालत शुरू की। 15 मई, 2006 को वह राजस्थान हाईकोर्ट में जज नियुक्त हुए।

यह भी पढ़ें- पूरा पंजाब नहीं बल्कि पूरा देश मोदी सरकार के ख़िलाफ़: सुखबीर सिंह बादल

यह भी पढ़ें-  भारत ने हासिल किया नया कीर्तिमान, एक दिन में 2 करोड़ से अधिक टीके लगे

वह 2 बार अलग-अलग समय पर राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश रहे। 13 नवम्बर, 2019 को जस्टिस मोहम्मद रफीक मेघालय हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे। इसके 4 माह बाद ही सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस मोहम्मद रफीक को अहम जिम्मेदारी देते हुए ओडिशा हाईकोर्ट में तबादले की सिफारिश की तथा अप्रैल, 2020 में मोहम्मद रफीक ओडिशा हाईकोर्ट के 31वें चीफ जस्टिस बने थे। जनवरी, 2021 को उन्होंने मध्य प्रदेश के 26वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली थी। अब उन्हें हिमाचल हाईकोर्ट स्थानांतरित किया गया है।

Related Post