वियतनाम: मंदिर में खुदाई के दौरान मिला प्राचीन शिवलिंग

By  Arvind Kumar May 28th 2020 12:45 PM -- Updated: May 28th 2020 12:46 PM

नई दिल्ली। वियतनाम में एक मंदिर की खुदाई के दौरान प्राचीन शिवलिंग मिला है। इसकी जानकारी भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर तस्वीरों के साथ शेयर की हैं। जानकारी के मुताबिक यह शिवलिंग बलुआ पत्थर का बना है और इसे खुदाई के दौरान किसी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचा है। Monolithic sandstone Shiv Linga of 9th CE found in Vietnamदरअसल भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) वियतमान में एक संरक्षण परियोजना की खुदाई कर रही है। इसी दौरान 9वीं शताब्दी का शिवलिंग मिला है। इस खोज पर विदेश मंत्री ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि 9वीं शताब्दी का अखंड बलुआ पत्थर शिवलिंग वियतनाम के मई सन मंदिर परिसर में जारी संरक्षण परियोजना की नवीनतम खोज है। एएसआई की टीम को बधाई। ---PTC NEWS---

Related Post